boltBREAKING NEWS

आम आदमी पार्टी ने आए दिन पेपर लीक की घटनाओं के विरोध में किया प्रदर्शन - पेपर लीक घटनाओं की सीबीआई से जाँच करवाने की माँग 

आम आदमी पार्टी ने आए दिन पेपर लीक की घटनाओं के विरोध में किया प्रदर्शन - पेपर लीक घटनाओं की सीबीआई से जाँच करवाने की माँग 

  श्रीगंगानगर,  आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आए दिन पेपर लीक की घटनाओं के विरोध में आज जिला कलक्ट्रेट पर जिला कॉर्डिनेटर शंकर मेघवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। तत्पश्चात् अति. जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पेपर लीक घटनाओं की सीबीआई से जाँच करवाने तथा आए दिन हो रहे पेपर लीक से लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ पर अंकुश लगाने की माँग की। इस अवसर पर जिला कॉर्डिनेटर शंकर मेघवाल, वरिष्ठ नेता बीएस राणा, मुकंद लाल, बृजलाल वर्मा, महिला नेत्री कमला वर्मा,  ऊषा रानी, गुरप्रीत सिंह बराड़ चक शोभासिंहवाली ढाणी, श्रीगंगानगर विधानसभा कॉर्डिनेटर हेतराम छींपा, श्याम अरोड़ा, ब्लॉक कॉर्डिनेटर सुनील छिनवाल, एडवोकेट विनोद गर्ग, धर्मवीर सिंह, युवा नेता उष्विन्दर बराड़, राजदीप सिंह गोल्डी, गौरी शंकर मेघवाल, विनोद पुन्यानी, एडवोकेट कुलविंदर सिंह, राजकुमार, रमेश सक्सेना सहित आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यकर्ताओंं ने राज्य सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करके रोष जाहिर किया।  
    जिला कॉर्डिनेटर शंकर मेघवाल ने निरन्तर हो रही पेपर लीक की घटनाओं पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में आए दिन भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक की घटनाओं ने बेरोजगार युवाओं तथा उनके परिजनों के नौकरी लगने की आशा को चूर-चूर कर दिया है। इससे बेरोजगार युवाओं को अपना भविष्य अंधकारमय दिख रहा है। पेपर लीक की घटना कोई एक दो बार नहीं, बल्कि लगातार हो रही है तथा अनेकों परीक्षाएं पेपर लीक के कारण रद्द हो चुकी हैं, इससे बेरोजगार युवा काफी परेशान हैं। बहुत कम रिक्त पद होने के बावजूद लाखों की संख्या में बेरोजगार युवा फीस जमा करवाकर आवेदन करते हैं तथा कोचिंग सेंटरों पर हजारों रूपये खर्च करके तैयारी करते हैं तथा सैंकड़ों किलोमीटर का सफर करके परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचते हैं, परन्तु आखिर में पेपर लीक हो जाता है, जो बेरोजगार युवाओं के हितों के साथ कुठाराघात है। गत चार वर्षों में 24 दिसम्बर, 2022 को राजस्थान सीनियर टीचर पेपर लीक से पहले भी रीट सहित लगभग 12 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने के कारण रद्द हो चुके हैं। इससे राजस्थान का बेरोजगार युवा अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है। राजस्थान सरकार पेपर लीक की घटनाओं को रोकने में बुरी तरह से विफल साबित हुई है। राज्य सरकार की नाकामी का खामियाजा लाखों युवाओं को भुगतना पड़ रहा है। 
    आम आदमी पार्टी, जिला श्रीगंगानगर ने पुरजोर शब्दों में मुख्यमंत्री से माँग की है कि पेपर लीक की घटनाओं की सीबीआई से जाँच करवाई जाए तथा इन घटनाओं की रोकथाम के लिए सख्त कार्यवाही करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए एवं सभी भर्ती परीक्षाओं में भर्ती प्रक्रिया नियत समय पर पूर्ण करके राज्य के लाखों युवाओं को राहत प्रदान की जाए। अन्यथा आम आदमी पार्टी द्वारा युवाओं को साथ लेकर सडक़ों पर उतरकर जन आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी।